गरीब व जरूरतमंदों काे सुबह-शाम सस्ती दर पर गुणवत्तायुक्त व पौष्टिक भाेजन मिले, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 20 अगस्त काे इंदिरा रसाेई का शुभारंभ हुआ था, लेकिन इंदिरा रसाेई में ऐसे लोग भी खाना खाने पहुंच रहे हैं, जो इस श्रेणी में नहीं आते। शनिवार सुबह वाली पारी में बस स्टैंड स्थित इंदिरा रसाेई में राेडवेज के चालक-परिचालकाें के अलावा बस स्टैंड स्थित पुलिस चाैकी का पुलिसकर्मी भी भोजन करने पहुंच गया।
खाने में पत्ता गाेभी की सब्जी, दाल, राेटी व अचार शामिल था। नगर परिषद से मिली जानकारी के अनुसार सुबह इस रसाेई में 150 लाेगाें ने खाना खाया। बस स्टैंड स्थित इंदिरा रसाेई में शनिवार काे अव्यवस्था भी देखने काे मिली। पानी की पाइप लाइन लीक हाेने के कारण रसाेई में पानी भर गया। इस कारण बाहर खुले में खाना बनाया गया। खाना बनाने वाले काेविड 19 की गाइड की पालना नहीं कर रहे थे। वे बिना मास्क लगाए हुए थे।
बारिश आने पर आनन फानन में खाने बनाने का समान अंदर ले जाया गया। शनिवार काे पहली पारी में शहर की तीनाें इंदिरा रसाेई में 374 लाेगाें ने भाेजन किया, जबकि शुक्रवार काे 371 लाेगाें ने भाेजन किया था।
खाने के साथ बेसन के लडडू भी
केडलगंज स्थित इंदिरा रसाेई में सुबह की पारी में 150 लाेगाें ने भाेजन किया। खाने में कद्दू की सब्जी, दाल, राेटी, अचार व मिठाई के रूप में बेसन का लड्डू था। व्यवस्थापक सुधीर माथुर ने बताया कि गणेश चतुर्थी के कारण बेसन के लड्डू अलग से दिए गए।
सुबह की पारी में 67 लाेगाें ने खाया खाना
रेलवे स्टेशन के पास स्थित इंदिरा रसाेई के संचालक तारीफ सिंह ने बताया कि सुबह की पारी में 67 लाेगाें ने भाेजन किया। खाने में दाल, घीया की सब्जी, राेटी व अचार शामिल था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today