Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 17 अगस्त 2020

वो 2 सैकंड; वाॅक पर थे शंकरलाल, कालूराम टंकियों में दूध डाल रहे थे... मौत बनकर आई कार और पिकअप

वो 2 सैकंड; वाॅक पर थे शंकरलाल, कालूराम टंकियों में दूध डाल रहे थे... मौत बनकर आई कार और पिकअप
सीकर राेड खेतान चाैराहे पर रविवार सुबह हादसे के फुटेज जिसने भी देखे एक बारगी सन्न रह गया। हादसे के शिकार हुए दाेनेां लाेग न ताे कार या पिकअप में सवार थे और न ही इस हादसे से उनका दूर दूर तक काेई लेना देना रहा। हादसे का शिकार ज्वैलर शंकर लाल ताे राेजाना की तरह माॅर्निंग वाॅक पर निकले थे। वहीं, दूधिया कालूराम ताे सड़क किनारे बाइक खड़ी कर दूध के ड्रम सही कर रहे थे। पिकअप की स्पीड इतनी तेज थी कि महज दाे सैकण्ड में ही पिकअप कार का एक्सीडेंट करती हुई कालूराम पर पलट गई। वे फिर नहीं उठे।
अनियंत्रित हाेकर शंकरलाल से टकराने वाली कार काे बैंककर्मी कंचन शर्मा चला रही थीं। कंचन पथ नंबर-6 स्थित पीहर से ससुराल जा रही थी। सीकर राेड क्राॅस करते समय सीकर की तरफ से तेजी से आई पिकअप ने टक्कर मार दी।
ज्वैलर शंकरलाल राेजाना की तरह वाॅक पर जा रहे थे। पिकअप की स्पीड देखकर रुके भी, मगर कार से टक्कर के बाद कार उनसे आ टकराई। वे मुरलीपुरा में पथ नंबर-7 पर ही ज्वैलरी शॉप चलाते थे। वॉक से लौटकर 7 साल के पोते के साथ खेलते थे।
चौमूं के कालूराम यादव जयपुर में रहकर खेतान चौराहे के पास दूध, मावा व पनीर की दुकान चलाते थे। वे रोजाना सुबह बाइक से दूध सप्लाई करते थे। रविवार सुबह भी ड्रम में से दूध निकाल रहे थे। पिकअप आकर चढ़ गई। उनके दो बेटे अनाथ हो गए।
गलती किसकी?
1. पिकअप चालक की... क्याेंकि तेज रफ्तार में कार को टक्कर मारी।
2. कार चालक की... क्योंकि डिवाइडर कट से सड़क क्राॅस करते वक्त ध्यान नहीं दिया।