फास्टैग लगे वाहन धारकों भी अब टोल प्लाजा पर 24 घंटे में वापसी पर टोल छूट का लाभ ले सकेंगे। बस शर्त है कि वाहन पर वैध फास्टैग लगा हो, साथ ही रिटर्न 24 घंटे में होना जरूरी है। फास्टैग लागू होने के बाद पहली बार यह सुविधा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 24 अगस्त से लागू की है।
अभी यह सुविधा कैश में टोल चुकाने वाले वाहन मालिकों को ही मिल रही थी। वाहन मालिक डिस्काउंट लेने के लिए जाने-आने के टोल का एक साथ भुगतान कर देते थे, लेकिन किसी काम की वजह से 24 घंटे में रिटर्न नहीं हो पाता थे तो टोल लग जाता था। अब यह छूट फास्टैगधारक को भी मिलेगी।
जयपुर-जोधपुर के बीच गांधी रथ स्लीपर बस
राजस्थान रोडवेज ने जोधपुर-जयपुर और जयपुर-जोधपुर के बीच गांधी रथ नाम से स्लीपर बस सेवा शुरू की है। बस का किराया पुरुषों के लिए 420 रु. और महिलाओं के लिए 305 रुपए निर्धारित किया है। स्लीपर सीट का लाभ लेने के लिए यात्री को 50 रुपए अतिरिक्त चार्ज देना होगा। जोधपुर से जयपुर के लिए रात 11:15 बजे बस रवाना होगी। इसी प्रकार जयपुर से जोधपुर के लिए रात 11 बजे रवाना होगी। उधर, जोधपुर आगार की 10 बसें 1 सितंबर से 10 रूटों पर चलेंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today