Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 30 अगस्त 2020

2 से 17 सितंबर तक श्राद्ध, 19 साल बाद दो अधिमास, इसलिए 1 माह बाद नवरात्र

इस बार श्राद्ध पक्ष 2 सितंबर से शुरू होंगे, जो 17 सितंबर तक रहेंगे, वहीं पूर्णिमा श्राद्ध 1 सितंबर काे हाेगा। 19 साल बाद ऐसा संयाेग बना है कि दाे आश्विन अधिकमास हाेने से श्राद्ध के एक महीने बाद शारदीय नवरात्रा शुरू हाेंगे। ऐसे में श्राद्ध पक्ष और शारदीय नवरात्र में एक माह का अंतराल रहेगा। जबकि हर साल श्राद्ध पक्ष खत्म हाेते ही नवरात्र शुरू हाे जाता था।


पं. बंशीधर पंचांग के निर्माता ज्याेतिषाचार्य पं. दामाेदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस बार श्राद्ध पक्ष की समाप्ति के बाद 18 सितंबर से 16 अक्टूबर तक आश्विन अधिकमास रहेगा। इसके ठीक बाद 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू होंगे जाे 25 अक्टूबर तक रहेंगे। इससे पहले साल 2001 में आश्विन अधिकमास आया था। आगे भी अब 19 साल बाद ही यानि 2039 में आश्विन अधिकमास आएगा।

ज्योतिषाचार्य के अनुसार किस दिन कौनसा श्राद्ध
1 सितंबर- पूर्णिमा श्राद्ध
2 सितंबर- प्रतिपदा का श्राद्ध
3 सितंबर- द्वितीया का श्राद्ध
5 सितंबर - तृतीया का श्राद्ध
6 सितंबर - चतुर्थी का श्राद्ध
7 सितंबर- पंचमी का श्राद्ध, भरणी नक्षत्र का श्राद्ध
8 सितंबर- षष्ठी का श्राद्ध, कृत्तिका नक्षत्र का श्राद्ध
9 सितंबर - सप्तमी का श्राद्ध
10 सितंबर- अष्टमी का श्राद्ध
11 सितंबर- नवमी का श्राद्ध
12 सितंबर -दशमी का श्राद्ध
13 सितंबर - एकादशी का श्राद्ध
14 सितंबर - द्वादशी का श्राद्ध, संन्यासियों का श्राद्ध
15 सितंबर- त्रयोदशी का श्राद्ध, मघा नक्षत्र का श्राद्ध
16 सितंबर - चतुर्दशी का
श्राद्ध
17 सितंबर - सर्वपितृ श्राद्ध

ज्याेतिषाचार्य ने बताया कि शास्त्राें के अनुसार अपराह्न व्यापनी तिथि में ही श्राद्ध मनाए जाते हैं। इसका तिथि काल दोपहर 1:35 मिनट से शाम 4:05 मिनट तक रहता है। जिस तिथि का अधिक समय अपराह्न काल में होता है, उसी दिन उस तिथि का श्राद्ध निकाला जाता है। इस बार श्राद्ध पक्ष में 4 सितंबर को कोई श्राद्ध नहीं रहेगा। 2 सितंबर को प्रतिपदा व 3 सितंबर को दोज का श्राद्ध है। 3 सितंबर को 12: 27 बजे दोज आ जाएगी, इस दिन अपराह्न काल पूरा रहेगा। 4 सितंबर को 2: 24 बजे तक ही दोज रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today