श्रीगंगानगर। शहर के अग्रसेन चाैक पर शुक्रवार रात काे श्री शिव शीतला माता मंदिर के सामने जलदाय विभाग की मुख्य पेयजल लाइन टूट गई। इससे हजाराें लीटर पानी सड़क पर व्यर्थ ही बह गया। पानी का प्रेशर इतना तेज था कि कुछ ही समय में शीतला माता मंदिर राेड पर काफी दूर तक पानी एकत्रित हाे गया।
इस वजह से अासपास रह रहे दुकानदार व लाेग परेशान हुए। स्थानीय पवन घड़ियाव ने व्यर्थ बह रहे पानी का वीडियाे बनाकर साेशल मीडिया पर वायरल किया। उनका कहना था कि हजाराें लीटर पानी बह गया, लेकिन इसकी किसी काे चिंता नहीं हुई। पास ही पार्क में भी पानी भर गया।
लाेगाें का कहना था कि पार्क में बच्चे खेलते हैं, लेकिन पानी भर जाने से अब वहां कई दिन परेशानी रहेगी। बताया जा रहा है कि यहां जेसीबी से काम करवाया जा रहा था, इसी दाैरान पेयजल लाइन टूटी है। शनिवार काे लाइन दुरुस्त कर दी गई।
एक्सईएन माेहनलाल अराेड़ा का कहना है कि पीडब्ल्यूडी की अाेर से यहां नाला बनाया जा रहा है। इस काम के दाैरान 8 इंची पेयजल लाइन टूट गई थी। इसकी सूचना शनिवार काे मिली। इस पर पीडब्ल्यूडी काे अवगत करवाकर लाइन दुरुस्त करने के लिए कहा गया। तब पीडब्ल्यूडी ने इसे ठीक कर दिया अाैर शाम 4 चार बजे पेयजल सप्लाई शुरू कर दी गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today