कस्बे के व्यापारी से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन को भरतपुर की सेवर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। नीमराना थाने में उससे भिवाड़ी एसपी ने करीब 1 घंटे तक पूछताछ की। कुख्यात बदमाश लादेन पर हरियाणा व राजस्थान में 22 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। गौरतलब है कि लादेन के खिलाफ कस्बे के व्यापारी सोमनाथ शर्मा ने 20 लाख की फिरौती के लिए धमकी देने का मामला दर्ज कराया था।
लादेन की गैंग के 2 गुर्गों विक्रांत यादव उर्फ विक्की ढ़ोहर निवासी ढोहरकलां (नारनौल) और संदीप योगी उर्फ कटारा पुत्र भागीरथ निवासी पहाड़ी-बहरोड को पुलिस ने जुुलाई में गिरफ्तार किया था। थानाधिकारी हरदयाल सिंह यादव ने बताया कि व्यापारी सोमनाथ शर्मा को मोबाइल फोन पर लादेन गैंग के सरगना विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन गुर्जर पुत्र हंसराज गुर्जर ने 10 जनवरी 2020 को धमकाते हुए 20 लाख रुपए फिरौती मांगी थी। धमकी देने वाले ने अपना नाम विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन बताया था।
जिस नंबर से कॉल आया वह सिम संदीप योगी उर्फ कटारा के नाम पर थी। लादेन गैंग के सरगना विक्रम गुर्जर ने उसी दिन बहरोड के ट्रांसपोर्टर प्रदीप यादव को भी उसी फोन नंबर से धमकी दी थी। धमकी देने के मामले में करीब 1 माह तक व्यापारी की सुरक्षा में पुलिसकर्मी लगाने पड़े थे।
दो राज्यों में है लादेन का नेटवर्क
नीमराणा पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा ने बताया कि विक्रम उर्फ लादेन पर 25000 का इनाम घोषित है। उस पर बहरोड़ पुलिस थाने में 20 मामले दर्ज हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today