Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 23 अगस्त 2020

संभाग के सभी जिलों में खुलेंगे सहकारी उपभोक्ता के 72 जेनेरिक हाउस

संभाग के सभी जिलों में सहकारी उपभोक्ता भंडार द्वारा 72 जेनेरिक हाउस खोले जाएंगे। जहां आमजन को कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने शनिवार को जोधपुर सहकार भवन में विभागीय अधिकारियों व फार्मासिस्टों की बैठक लेकर जोधपुर में जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य पहलू पर चर्चा की।

इस दौरान डॉ. शर्मा ने कहा कि जल्द से जल्द अधिकतम जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएं। इसके लिए जल्द ही प्रतिष्ठित व लाइसेंसशुदा फार्मा कंपनियों से रेट कॉन्ट्रेक्ट करके न्यूनतम दर पर बिक्री के लिए अधिकाधिक दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
पहले गुणवत्ता जांचेंगे
इस संबंध में कंपनियों की उत्तम गुणवत्ता के मापदंड, कंपनियों का टर्नओवर, ड्रग लाइसेंस व सर्टिफिकेट ऑफ एनालिसिस, संबंधित कंपनियों के अधिकृत डीलर, स्टॉकिस्ट से कंपनियों का अधिकारिता प्रमाण-पत्र प्राप्त कर इन सभी उच्च मापदंडों के आधार पर ही दर अनुबंध करने को कहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today