Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 23 अगस्त 2020

ऋषि पंचमी पर सप्तऋषियाें की पूजा की जाएगी आज

ऋषि पंचमी 23 अगस्त काे मनाई जाएगी। इस दाैरान डाब से बने सप्तऋषियाें की पूजा की जाएगी। इस दिन डाब से महर्षि कश्यप, अत्रि भारद्वाज, विश्वामित्र, गाैतम, जमदग्नि, महर्षि वशिष्ठ, देवी अरुंधति की प्रतिमा प्रतीक स्वरूप बनाकर उनकी पूजा कर ऋषि पंचमी की कथा सुनी जाती है। कई महिलाएं उपवास भी करती हैं।

कई महिलाओं की ओर से ऋषि पंचमी का उजन भी किया जाएगा। इधर, मनुमार्ग स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में रविवार काे ऋषि पंचमी मनाई जाएगी। मंदिर के महंत पं. राजेंद्र शर्मा ने बताया दाेपहर 12 बजे ऋषि पंचमी की कथा सुनाई जाएगी और आरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today