Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 22 अगस्त 2020

26 अगस्त को जलापूर्ति बाधित रहेगी

शहर के पंप और फिल्टर हाउस में सफाई व रखरखाव के चलते 26 अगस्त को जलापूर्ति बाधित रहेगी। कायलाना पंप हाउस व सुरपुरा फिल्टर हाउस 25 अगस्त को रात 8 बजे से 26 अगस्त रात 8 बजे तक, चाैपासनी फिल्टर हाउस 25 को रात 12 बजे से 26 को रात 12 बजे तक, झालामंड फिल्टर हाउस 26 अगस्त की सुबह 8 बजे से 27 अगस्त सुबह 8 बजे तक अतिआवश्यक रखरखाव व सफाई कार्य के कारण शहर में पेयजल वितरण संबंधित सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर वृत के अधीक्षण अभियंता जेसी व्यास ने बताया कि शहर के सभी क्षेत्रों में 26 अगस्त को की जाने वाली जलापूर्ति 27 को और 27 अगस्त को की जाने वाली सप्लाई 28 अगस्त को की जाएगी। इस अवधि में शहर में स्थित मुख्य चिकित्सालयों व क्वारेंटाइन केंद्रों में उनकी आवश्यकता के अनुरूप जलापूर्ति की जाएगी।


सरस्वती नगर, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों में 26 अगस्त को सुबह 10 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रूप से होगी और इन क्षेत्रों में 27 अगस्त को होने वाली जलापूर्ति 28 अगस्त को और 28 अगस्त को होने वाली जलापूर्ति 29 अगस्त को होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today