मांगलियावास के ब्यावर रोड कट पर शुक्रवार अलसुबह एक बेकाबू दुग्ध टैंकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा। दुग्ध टैंकर की केबिन बुरी तरह पिचक गई और चालक केबिन में फंस गया। पुलिस ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायल चालक को एंबुलेंस की मदद से अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे तमिलनाडु के एक ट्रक के चालक द्वारा अचानक ट्रक की स्पीड धीमी करने पर पीछे तेज गति में आ रहे दुग्ध टैंकर का चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और टैंकर ट्रक के पीछे जा घुसा। टैंकर का चालक बाड़मेर के महाबार निवासी प्रकाश पुत्र देवाराम मेघवाल क्षतिग्रस्त टैंकर की स्टेयरिंग में फंस गया। सूचना पर मांगलियावास थाने के एएसआई बदरुद्दीन, कांस्टेबल भागचंद चौधरी तथा 108 एंबुलेंस के चालक गोपाल गुर्जर, ईएमटी इरफान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अन्य वाहन चालकों की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर की स्टेयरिंग में फंसे चालक को बाहर निकाला। हादसे को लेकर फिलहाल किसी पक्ष ने दुर्घटना का मामला दर्ज नहीं कराया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today