Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 22 अगस्त 2020

उत्पात मचा रहे 9 गिरफ्तार इनमें 6 ट्रक चालक

मांगलियावास पुलिस ने बीती रात्रि हाईवे पर लड़ाई झगड़ा कर उत्पात मचाते पाए जाने पर 6 वाहन चालकों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। तीन अन्य मामलों में लड़ाई झगड़ा कर उत्पात मचाने पर तीन अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी नौ गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को पीसांगन उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश किया।
हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश दायमा ने बताया कि मांगलियावास बायपास पर पुलिस गश्त पहुंची ताे वहां हाईवे पर वाहन चालकों के सड़क पर लड़ाई झगड़ा कर उत्पात मचाने की सूचना मिली। गश्ती दल तत्काल मौके पर पहुंचा। ट्रक चालक सावर के मेहरूकलां निवासी सेवाराम पुत्र पप्पू गुर्जर, दिनेश पुत्र जगदीश गुर्जर, दूसरे ट्रक का चालक टोंक के धूणी में राजमहल निवासी अशोक पुत्र कमलेश केवट, बूंदी के बसोली निवासी परसराम पुत्र शंकर दास बैरागी, तीसरे ट्रक का चालक भीलवाड़ा के जहाजपुर निवासी राजेश पुत्र प्रहलाद लुहार, रामराज पुत्र भंवरलाल मीणा आपस में झगड़ रहे थे। पुलिस ने समझाइश का प्रयास किया। इस दौरान वह सभी और अधिक उग्र होकर लड़ाई झगड़ा करने लगे। पुलिस ने सभी छह जनों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
दूसरे मामले में अर्जुनपुरा जागीर के भगवानपुरा नाड़ी में बीती रात्रि बाड़े में आने जाने के दौरान लड़ाई झगड़ा करने पर आरोपी भोजराज पुत्र गोपाल रावत तथा सराधना में पुलिस द्वारा श्रीराम होटल मालिक सराधना निवासी बालकिशन पुत्र शांतिलाल सेन के द्वारा होटल में आने वाले मुसाफिरों के आईडी प्रूफ आदि के बारे में पूछताछ करने पर उत्पात मचाने पर उसे भी शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। चौथे प्रकरण में शुक्रवार को पुलिस ने गश्त के दौरान जेसीबी चालक केसरपुरा निवासी नारायण सिंह पुत्र हरिसिंह रावत से जेसीबी के कागजात मांगे। कागजात नहीं हाेने पर उसे जेसीबी पुलिस थाने ले चलने काे कहा। इस पर उसने उत्पात मचा दिया। पुलिस ने उसे भी शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी 9 जनों को शुक्रवार को उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश किया। जहां उन्हें जमानत मुचलके पर 6 माह के लिए पाबंद कर रिहा कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today