Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 22 अगस्त 2020

ग्राम पंचायतों में 5 दिन तक प्रशिक्षण दिया जाएगा

पंचायत समिति सभागार में कोविड-19 व एसबीएम को लेकर शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई। विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता एवं पंचायत राज संस्थाओं की भूमिका को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले जन जागरूकता प्रशिक्षण को लेकर समिति क्षेत्र के सरपंचों, ग्राम विकास अधिकारियों और जिला संदर्भ व्यक्तियों की समीक्षा बैठक हुई। प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में राज्य संदर्भ व्यक्ति आनंद शर्मा व विष्णु कंवर ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 30 व्यक्तियों के समूह में कुल 150 लोगों को 5 दिन तक कोविड-19 व एसबीएम को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उक्त प्रशिक्षण में कोविड-19 से बचाव, ओडीएफ व ओडीएफ प्लस, खुले में शौच की निरंतरता को बंद रखने की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा ठोस तथा तरल कचरे का प्रबंधन करने को लेकर भी ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एसबीएम प्रभारी श्यामसुंदर चचावा ने बताया कि 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत समिति अंतर्गत समस्त 47 ग्राम पंचायतों में करवाए जाएंगे। पहले चरण में 24 अगस्त से 28 अगस्त तक 8 ग्राम पंचायतों में उक्त प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। तत्पश्चात चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत समस्त ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। समीक्षा बैठक में एसडीएम समदर सिंह भाटी, जिला स्वच्छता समन्वयक दिनेश कुमार वर्मा, बाबू देवी, रामपुरा डाबला सरपंच सीमा चौधरी, पंचायत समिति क्षेत्र के सरपंच, बीडीओ व संदर्भ व्यक्ति मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today