। मांगलियावास ग्राम पंचायत के राजस्व गांव दौलतखेड़ा में शुक्रवार सुबह गांव के फौज से लौटे युवक के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना पर दहशत का माहौल हो गया। जेठाना चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर असद अली, मेल नर्स सतपाल जीएनएम जोगेंदर गुर्जर, एनएम सीमा चौधरी, एलएचवी स्नेहलता, आशा सहयोगिनी सुन्दर देवी मेघवाल सहित चिकित्सा टीम के साथ दौलतखेड़ा गांव पहुंचे। पॉजिटिव आए जवान के परिवार सहित पूरे गांव की स्क्रीनिंग करना आरंभ कर दिया गया। मांगलियावास थानाधिकारी रामचंद्र कुमावत ने भी गांव का दौरा कर ग्रामीणों से कोविड 19 कोरोना एडवाइजरी का पालन करने की अपील की। गांव का एक युवक फाैज से छुट्टियां लेकर गांव आया था। शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम मोयल के निर्देश पर जेठाना चिकित्सा प्रभारी डॉ. असद अली ने पूरे गांव का सर्वे करवाकर पॉजिटिव आये युवक के परिवार को क्वॉरेंटाइन करवा दिया है। उल्लेखनीय है कि मांगलियावास कस्बे में गत दिनों नियुक्त अजमेर निवासी एक शिक्षक भी पूर्व में पॉजिटिव आया था। पॉजिटिव की सूचना पर पीईओ रजनी बाला ने भी गांव का दौरा कर ग्रामीणों से कोरोना एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है। सर्वे के दौरान दौलतखेडा-जेठाना मार्ग तथा रेलवे ब्रॉडगेज लाइन के पास कार्य करने वाले मजदूर सहित ग्रामीण बगैर मास्क के घूमते मिले। जिन्हें चिकित्सा विभाग तथा पुलिस ने मास्क लगाने के लिए पाबंद किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today