Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 24 अगस्त 2020

ब्रज भूमि विकास परिषद के 26 वार्ड प्रमुख बनाए

ब्रज भूमि विकास परिषद के संगठन के विस्तार के लिए रविवार काे होटल स्वरूप विलास में बैठक हुई। इसमें परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. पंकज गुप्ता ने कहा कि परिषद 30 वर्षों से ब्रज क्षेत्र के श्री कृष्णलीला भूमि के 84 कोस की यात्रा के अभिन्न अंग को राजस्थान सरकार द्वारा मेवात क्षेत्र की संज्ञा देने के खिलाफ आंदोलन कर रही है।
मुख्य अतिथि और परिषद के संरक्षक डॉॅ. केके गुप्ता ने कहा कि हिंदू समाज को राष्ट्रहित में संगठित होना पड़ेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अलवर विभाग कार्यवाह कैलाश कल्ला ने हिंदू समाज के उत्थान के लिए संगठित रहने का आह्वान किया। इस माैके पर गणेश वंदना एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया।

अश्वनी जावली द्वारा श्री कृष्ण भगवान का कीर्तन करवाया गया। संचालन नरेश धानावत ने किया। प्रतिभागियों को अतिथियों ने भागवत गीता की प्रति भेंट की। कार्यक्रम में संतराम अरोड़ा, हरिराम शर्मा, प्रेमप्रकाश शर्मा, शमशेर सिंह, विमल सैनी, विजेंद्र गुप्ता, सुखबीर गढ़वाल, हिमांशु, कपिल आदि माैजूद थे।
इस माैके पर अलवर शहर के 65 में से 26 वार्डों के प्रमुख का दायित्व साैंपा गया। इनमें वार्ड 1 में प्रवीण आर्य, 2 में अंकित सैनी, 3 में धर्मवीर जाटव, 4 में ओमप्रकाश सोमवंशी, 6 में सूरज जायसवाल, 7 में बलवंत जायसवाल, 10 में सुनील जायसवाल, 15 में विष्णु सोमवंशी, 16 में विनोद आत्रिवाल, 23 में संदीप योगी, 24 में देवेन्द्र चाैधरी, 27 में युवराज शर्मा, 31 में लीला सैनी, 32 में विमल सैनी, 34 में पंकज यादव, 36 में रविन्द्र कुमार शर्मा, 37 में महेश मीणा, 45 में आशीष वशिष्ठ, 46 में बालकृष्ण आहूजा, 52 में शिवकुमार अग्रवाल, 54 में दीपक यादव, 55 में रामू जायसवाल, 56 में प्रमोद सैनी, 59 में गुलशन पवार, 61 में हरिराम व 63 में निशांत धानावत काे वार्ड प्रमुख की जिम्मेदारी साैंपी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
26 wards heads of Braj Bhoomi Vikas Parishad