Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 24 अगस्त 2020

इंदिरा रसाेई का एग्जॉस्ट फैन खराब, नाली नहीं हाेने से सड़क पर आता है गंदा पानी

इंदिरा रसाेई योजना में दिन-प्रतिदिन खामियां उजागर हाे रही हैं। तीन दिन में ही केडलगंज स्थित इंदिरा रसाेई का एडजस्ट फैन खराब हाे गया है। चलाने पर आवाज करता है। बर्तन साफ करने वाली जगह गंदे पानी के निकास के लिए नाली का निर्माण नहीं किया गया है, जिससे गंदा पानी बहकर सड़क पर आता है। इंदिरा रसाेई के संचालक सुधीर माथुर का कहना है कि एडजस्ट फैन खराब हाेने के कारण नहीं चलाया जा रहा है।

पानी निकासी की व्यवस्था करना नगर परिषद का काम है। रसाेई में निर्माण के दाैरान इस बात का ध्यान नहीं दिया गया कि खाने के बर्तन धाेने के बाद गंदा पानी कहां जाएगा। इससे पहले शनिवार काे बस स्टैंड स्थित इंदिरा रसाेई में खाना बनाने वाली जगह पाइप लाइन लीक हाेने से पानी भर गया था। इस कारण किचन के बाहर खुले में खाना बनाना पड़ा था। केडलगंज स्थित इंदिरा रसाेई के संचालक माथुर का कहना है कि शाम के शराबी लाेग वहां आते हैं।

नशे की हालत में हाेने के कारण उन पर काबू पाना मुश्किल हाेता है। वे झगड़ा करने काे तैयार रहते हैं। इस संबंध नगर परिषद आयुक्त व एईएन से शिकायत की ताे शनिवार शाम काे एक गार्ड आया और पांच मिनट रुककर चला गया। यहां महिला स्टाफ भी काम करता है इसलिए स्थाई गार्ड लगाया जाए।
^सड़क पर गंदा पानी नहीं आए, इसके लिए बर्तन धाेने का स्थान बदल दिया जाएगा। शराबी व्यक्ति नहीं आएं, इसलिए पुलिस की गश्त बढ़वा दी जाएगी।
- साेहन सिंह नरूका, आयुक्त नगर परिषद



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indira Rassei's exhaust fan goes bad, dirty water comes on the road due to no drain