मोहर्रम की 6 तारीख बुधवार काे चन्द्रघटा इलाके में ताजियों को अपने मुकाम पर रखकर ज़ियारत कराई गई। जुमेरात गुरुवार काे घंटाघर, बजाज खाना, लाडपुरा सहित अन्य इलाकों में भी ताजियों को अपने मुकाम पर रखकर ज़ियारत कराई जाएगी।
हम्मालों का ताजिया, श्रीपुरा का बूढ़ा ताजिया, अंसारी समाज व अन्य ताजियों की जियारत हाेगी। जुमे के दिन शुक्रवार काे श्रीपुरा में लड़कों का ताजिया अपने मुकाम पर रखकर ज़ियारत कराई जाएगी। शनिवार की रात शहादत की रात रहेगी। 30 अगस्त रविवार को ताजियों अपने मुकाम रहेंगे। इस दाैरान रोजे भी रखेंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रवक्ता पूर्व पार्षद उमर सीआईडी, माैलाना राैनक अली, सूफी जहीर अहमद, हकीमी बशीर मोहम्मद, एड. अखतर खान अकेला, आबिद हुसैन अंसारी ने ताजिएदारों से कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए अपील की है कि सामाजिक मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today