Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

10 कॉलेजों की 6 हजार सीटाें पर ढाई गुणा आवेदन, फिर भी कॉमर्स की 36% सीटें खाली

कोरोना काल के बावजूद जिले की 10 सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए इस बार सीटों के मुकाबले ढाई गुणा आवेदन प्राप्त हो गए है। स्नातक प्रथम वर्ष के बीए, बीएससी व बीकॉम में प्रवेश के लिए कुल-5979 सीटों पर 14280 आवेदन आए है। सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हुई थी। 7 अगस्त तक कुल सीटों पर 37.91 फीसदी, यानी मात्र 2267 विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया था।

दैनिक भास्कर ने 10 कॉलेजों की पड़ताल करते हुए 10 अगस्त को खबर प्रकाशित कर सरकारी कॉलेजों में आवेदनों की स्थिति को सामने लेकर आया था। इसके बाद आवेदन की अंतिम तिथि 11 से बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी गई। इसके बाद 12वीं पास विद्यार्थी आगे आए और बढ़चढ़कर आवेदन किए। 8 से 20 अगस्त तक मात्र 13 ही दिनों में आवेदनों की संख्या जिले की 10 कॉलेजों में 2267 से बढ़कर 14280 पहुंच गई।

मगर चौंकाने वाली स्थिति यह है कि सीटों के मुकाबले ढाई गुणा आवेदन प्राप्त होने के बावजूद जिले की जिन 10 में से 5 कॉलेजों में कॉमर्स की 660 सीटों पर मात्र 422 ही आवेदन प्राप्त हुए, यानी 36.07 फीसदी सीटें खाली रहे गई। इधर, जिले की 10 सरकारी कॉलेजों में अंतरिम वरीयता व प्रतीक्षा का प्रकाशन होगा।

आज जारी होगी कॉलेज वार प्रवेश कटऑफ...चयनित अभ्यर्थी 2 सितंबर तक जमा करवा सकेंगे ई-मित्र पर प्रवेश शुल्क

पड़ताल: 12वीं पास 44041 विद्यार्थी, आवेदन करने वाले 14280 में से प्रवेश केवल 13.57% को मिलेगा

जिले में इस बार 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 44041 है। जबकि 10 सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए सीटों की संख्या मात्र 5979 ही है। इन सीटों पर 14280 विद्यार्थियों ने इस बार आवेदन किया है। 12वीं पास 44041 विद्यार्थियों में से 10 सरकारी कॉलेजों में मात्र 13.57% को ही प्रवेश मिलेगा। चौंकाने वाली स्थिति यह है कि आवेदन करने वाले 14280 में से मात्र 5979, यानी 41.86% को ही कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा। 12वीं कक्षा में कला और विज्ञान वर्ग से 70 फीसदी तक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी प्रवेश से वंचित रहना पड़ेगा।

  • अंतरिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची गुरुवार को प्रकाशन होगा।
  • अभ्यर्थियाें द्वारा ई-मित्र पर शुल्क 2 सितंबर तक जमा होगा।
  • प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 5 सितंबर को होगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today