प्लाज्मा डोनेशन अभियान अब गति पकड़ चुका है। बुधवार को दो प्लाज्मा डोनेशन के साथ ही कोटा में 50 प्लाज्मा डोनेशन पूरे हो गए हैं। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि मोहित दाधीच की प्रेरणा से कैथूनीपोल निवासी प्रेम सिंह राठौर (38) बी पॉजिटिव ने फोन पर प्लाज्मा डोनेशन की स्वीकृति दी।
उन्होंने एमबीएस ब्लड बैंक पहुंच प्लाज्मा डोनेशन किया। वहीं प्रतीक अग्रवाल की प्रेरणा से बोरखेड़ा स्थित महालक्ष्मीपुरम निवासी जयहिंद पारेता (35) ने प्लाज्मा डोनेशन किया। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा डोनेशन के लिए वह आगे भी तैयार रहेंगे।
थैलेसीमिक मरीजों के लिए 28 यूनिट रक्त एकत्रित किया
रक्तवीर युवा टीम ने कमल नागर के जन्मदिन पर थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए विनोबा भावे नगर में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 28 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान संचालक अंकित प्रजापति, शिवम नागर, इस दौरान शिवम नागर, रोहित, नरेश, महेश, अंकित नागर, ओमप्रकाश, आकाश, दीपक मीणा, अरविंद नागर, देवेन्द्र मीणा आदि ने रक्तदान किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today