Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

अवाप्त जमीन का 49 लाख का मुआवजा देते ही 63 खानें शुरू, 800 श्रमिकों को काम मिला

चकडूंगरी व उलोड़ी रेंज की 63 खानों को बंद करवाने के पांचवें दिन मुआवजा से जुड़े मामले का बुधवार को निस्तारण हो गया। खानधारियों ने रेलवे के लिए अवाप्त की गई जमीन का मुआवजा चुकाने के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी मकराना के खाते में अपने अपने हिस्से की राशि जमा करवा दी। ऐसे में भूमि अवाप्ति अधिकारी एसडीएम सैयद शीराज अली जैदी ने बुधवार शाम को बेवा मुन्नी देवी पत्नी श्रीकिशन दरोगा को उसकी अवाप्त जमीन मुआवजा राशि 49 लाख का चेक सौंपा। चेक प्राप्त कर मुन्नी देवी खुशी से फूली नहीं समाई। उसकी आंखों में आंसू आ गए।

उन्होंने एसडीएम जैदी सहित उनके कार्यालय में मौजूद पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत व उप सभापति अब्दुल सलाम भाटी का मुंह मीठा करवाया। इसके अलावा वह बार-बार कलेक्टर नागौर डॉ. जितेन्द्र सिंह का नाम लेकर सहयोग के प्रति उनका भी आभार जता रही थी। खानधारियों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास करवाने के लिए शुक्रवार 21 अगस्त को खानें बंद करवा दी थी, जिसका नतीजा सकारात्मक रहा।

खानें बंद रहने से खानधारियों को भी 50 लाख का नुकसान

मालूम होवे खानधारियों को बंद के कारण रोजाना लाखों का नुकसान हो रहा था। उक्त 63 खानों में कुल 800 से ज्यादा श्रमिक नियोजित हैं। ऐसे में मशीनरी व मजदूरी पेटे बंद खानों के कारण औसतन दस लाख रुपए प्रतिदिन खानधारियों को नुकसान हो रहा था। पांच दिन खानें बंद रहने से वे करीब 50 लाख रुपए का नुकसान ऐसे ही भुगत चुके हैं।

उधर बुधवार को मुन्नी देवी को मुआवजा मिलने के साथ चकडूंगरी रेंज की खानों को चालू करने के आर्डर जारी कर दिए गए, जिससे खानधारी व उनके परिवार के लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उधर जानकारी अनुसार मुन्नी देवी के अलावा परबतसर क्षेत्र के कुछ खातेदारों की मुआवजा रकम भी बाकी है। उन्होंने भी दो दिनों से एसडीएम कार्यालय के चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं।

आगे क्या: मामले का निस्तारण, अब हाईकोर्ट में दायर रिट वापस ली जाएगी

मुन्नी देवी ने बताया कि अब उसका खानधारियों से लेनदेन को लेकर कोई विवाद नहीं है तथा उसकी पूरी रकम चुकता हो चुकी है। इस मामले में वह हाईकोर्ट में दायर अपनी रिट भी वापस ले लेगी। एसडीएम से चेक लेने के दौरान मुन्नी देवी के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, उप सभापति अब्दुल सलाम भाटी, मुन्नी देवी का पुत्र बंटू गहलोत सहित रावणा राजपूत समाज के पदाधिकारी शेर सिंह चौहान, अशोक सिंह परमार भी मौजूद थे।

इस दौरान मुन्नी देवी व उनके रिश्तेदारों ने दैनिक भास्कर का भी आभार जताया और कहा कि भास्कर ने खबरों के माध्यम से इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था, जिससे समस्या का शीघ्र निस्तारण हुआ है। उन्होंने कलेक्टर नागौर सहित इस समस्या का समाधान कराने वाले अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी अाभार जताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
63 mines started after compensation of 49 lakhs of undeveloped land, 800 workers got work