Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 17 अगस्त 2020

राजस्थान में जाेधपुर समेत नाै जिलों में 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, नागाैर के मेड़ता में पिछले 24 घंटे में 4.6 इंच बारिश

राजस्थान में जाेधपुर समेत नाै जिलों में 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, नागाैर के मेड़ता में पिछले 24 घंटे में 4.6 इंच बारिश
प्रदेश के नाै जिलाें में अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। माैसम विभाग ने बीकानेर, जाेधपुर, जैसलमेर, नागाैर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जालाैर, पाली में 18 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, जयपुर में हल्की बारिश की संभावना है। प्रदेश में अब तक 289.22 मिमी बारिश हाे चुकी है, जाे 19.1% कम है। रविवार काे नागाैर के मेड़ता में सबसे ज्यादा 115 मिमी पानी बरसा। नागाैर, बाड़मेर, पाली, चित्ताैड़गढ़ और सीकर जिले में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश हुई।
सबसे ज्यादा नागाैर जिले के मेड़ता में 115 मिमी पानी बरसा। इसके अलावा भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर सहित कई इलाकाें में भी जमकर बारिश हुई।

Latest News

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *