शहर का मौसम लगातार दूसरे दिन भी खुशनुमा रहा। देशभर में सूर्यनगरी के नाम से पहचाने जाने वाले जोधपुर में दो दिन में केवल ढाई घंटे ही सूर्यदर्शन हुए, जबकि इस दौरान शहर में 10 से 11 घंटे तक सूर्य की मौजूदगी रहती है। साेमवार काे हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली, वहीं मंगलवार काे भी बादल छाए रहने से न्यूनतम व अधिकतम तापमान ज्यादा नहीं चढ़ पाया।
मंगलवार काे रुक-रुक कर फुहारें चलती रहीं, जिससे दिनभर में 1.3 एमएम बारिश दर्ज हुई। दो दिन में कुल 32.4 एमएम बारिश हो चुकी है। अब तक मानसून की 258.3 एमएम बारिश हाे चुकी है, जो औसत बारिश से 44 एमएम कम है।
अगस्त में इस साल पहली बार रात का पारा 25 डिग्री अाैर दिन का 29.4 डिग्री पर पहुंचा
सोमवार देर रात तक हुई बारिश से न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। रात ढाई बजे तक 0.4 एमएम बारिश दर्ज हुई। मंगलवार को भी दिनभर फुहारों का दौर चलता रहा, जिससे रात साढ़े आठ बजे तक जहां 0.9 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई, वहीं अधिकतम तापमान भी 29.4 पर पहुंच पाया।
आगे क्या : दाे दिन हल्की बारिश, फिर नया सिस्टम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दो दिन तक कम दबाव के क्षेत्र का असर जोधपुर में दिखाई देगा, जिससे हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं दो दिन के बाद एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र राजस्थान की तरफ बढ़ेगा, जिसके असर से फिर बारिश की संभावनाएं बनेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today