Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 26 अगस्त 2020

तीन लाेगाें ने किया बी पॉजिटिव प्लाज्मा डोनेट

प्लाज्मा डाेनेट करने के लिए शहरवासी आगे आ रहे हैं। मंगलवार को तीन परिवारों के तीन लोगों ने बी पॉजिटिव प्लाज्मा डोनेट किया। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि छावनी निवासी हरिओम शर्मा (30) सोमवार रात जयपुर के लिए रवाना हो चुके थे। कोटा से 150 किलोमीटर दूर पहुंच चुके थे।लेकिन जब किसी की जिंदगी बचाने की बात सामने आई तो वह देर रात को ही अपनी यात्रा निरस्त कर वापस कोटा आए और उन्होंने सुबह प्लाज्मा डोनेशन कर मरीज की जिंदगी बचाने का प्रयास किया। इनके परिवार में इनकी मां, पिता व भाई पॉजिटिव आए थे।

वहीं, दूसरे डोनर के रूप में पवन कुमार (30) रेलवे में कार्यरत हैं। पवन अपने रेलवे अधिकारी संजय दलेला की प्रेरणा से प्लाज्मा डोनेट करने पहुंचे। वहीं तीसरे डोनर के रूप में छावनी निवासी पेंटिंग का कार्य करने वाले वीरेंद्र सिंह सिसोदिया (43) ने प्लाज़्मा डोनेट किया। उन्होंने संकल्प लिया कि वह हमेशा प्लाज्मा डोनेशन के लिए तैयार रहेंगे। इनके परिवार में इनकी बहन व भाई पॉजिटिव आए थे। शीघ्र दोनों को प्लाज़्मा डोनेशन करवाने के लिए अपना संकल्प दोहराया। इस प्रक्रिया में लायंस क्लब कोटा टेक्नो की अध्यक्ष निधि गुप्ता, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीरज गुप्ता ने डोनर का उत्साहवर्धन किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three will bring B-positive plasma donate