पुष्कर के ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहरी क्षेत्राें में भी काेराेना तेजी से फैल रहा है। बीते चार महीने में आसपास के ग्रामीण क्षेत्राें से अब तक कुल 49 मरीज मिले हैं, पुष्कर शहर में 54 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
पुष्कर उपखंड के ग्राम पंचायत बांसेली में कोरोना ने गत 10 मई को दस्तक दी थी। यहां अहमदाबाद से आया पहला प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिला। इसके बाद गांवों में प्रवासी संक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ती गई, लेकिन प्रवासी मजदूरों की आवक थमने के साथ ही गांवों में कोरोना का खतरा कम हो गया।
उधर पुष्कर में अंबेडकर कॉलोनी से शुरू हुए संक्रमण ने अब पूरे शहर को गिरफ्त में ले लिया है। शहर के अमूमन सभी घनी आबादी के गली-मौहल्लों के साथ-साथ शहर से सटी कॉलोनियों में भी कोरोना ने अपने पैर पसार लिए है।
चिकित्सा व उपखंड प्रशासन संक्रमण नियंत्रण के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है मगर अभी तक कोरोना बेकाबू हो रहा है। रिकवरी दर बेहतर है मगर नए मरीज हर राेज बढ़ रहे हैं।
1916 संदिग्धों में से मिले 114 संक्रमित, एक्टिव केस 27
चिकित्सालय प्रभारी डॉ. आरके गुप्ता से प्राप्त अधिकृत आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 1916 संदिग्धों के सैंपल लिए गए, जिसमें कुल 114 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इनमें से 54 मरीज पुष्कर के शहरी क्षेत्र के हैं तथा 49 ग्रामीण क्षेत्र में मिले। इनमें 11 संक्रमित अजमेर, नागौर व पीसांगन के शामिल हैं। वहीं वर्तमान में कुल 27 एक्टिव केस है।
इनमें से 24 शहरी क्षेत्र में है। ग्रामीण क्षेत्र में केवल 3 मरीज है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि अब तक कुल 7633 लोगों की स्क्रीनिंग की गई तथा 434 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया।
दो सगे भाइयों समेत तीन संक्रमितों की मौत
अब तक कुल तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें से पहली मौत भी उपखंड के ग्राम नेड़लिया में हुई। पुष्कर शहर में बीते एक सप्ताह के दौरान दो सगे भाईयों ने दम तोड़ दिया।
कोरोना को कंट्रोल करने में जुटी है चिकित्सा टीम| पुष्कर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए स्थानीय चिकित्सा टीम पूरी तरह से जुटी हुई है।
टीम की कमान चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरके गुप्ता के हाथ में है। डॉ. गुप्ता अपनी सहयोगी टीम के साथ सुबह से शाम तक सेवाएं दे रहे हैं। शनिवार को बारिश के बावजूद डॉ. गुप्ता बाइक पर छतरी लेकर संक्रमितों का इलाज करने उनके घरों पर पहुंचे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today