Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 30 अगस्त 2020

प्राेडक्शन वारंट से गिरफ्तार किए जाएंगे लूट के आराेपी

गेगल थाना इलाके में गत 15 अगस्त की रात जैन परिवार के घर हुई लूट की वारदात के आरोपियाें काे गेगल थाना पुलिस प्राेडक्शन वारंट से भीलवाड़ा से गिरफ्तार कर अजमेर लाएगी।

जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर पुलिस टीम को आरोपियों से पूछताछ के लिए भीलवाड़ा भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा पुलिस की गिरफ्त में फंसे कुख्यात साेजी बागरिया गिराेह के चार लाेगाें ने गेगल थाना इलाके में नरेन्द्र कुमार जैन के घर लूट की वारदात भी कबूली है। गेगल थाना पुलिस सीडीआर के आधार पर तफ्तीश कर रही है।

आराेपियाें काे प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर अजमेर लाया जाएगा।
गेगल थाना प्रभारी नंदू सिंह ने बताया कि गत 15 अगस्त की रात नरेंद्र सिंह नरेंद्र कुमार जैन के घर अज्ञात लुटेरे घुसे थे। घर में रखी अलमारी से पांच-पांच तोला वजनी दो सोने के बिस्किट, सोने की चार चूड़ियां तथा सोने की एक चेन निकाल कर ले जाने लगे तो घर में सो रहे लोगों में जाग हो गई।

इस दौरान लुटेरों ने नरेंद्र कुमार जैन के परिजनाें के साथ मारपीट भी की थी और सोने के बिस्किट, चैन और चूड़ियां लेकर भाग गए थे। आराेपी हथियारबंद थे। भीलवाड़ा में पकड़े गए बागरिया गिराेह के लेागाें ने वारदात कबूल की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today