चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें इरफान नामक शख्स ने साहिल मनु के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बना एक लड़की से दोस्ती की और खुद को माली जाति का बताकर दोस्ती को प्रेम तक बढ़ाया। विश्वास में लेकर खुद के जन्मदिन के बहाने युवती को होटल में बुलाया।
वहां उसके आपत्तिजनक हालत में फोटो खींचे और बाद में इन्हें सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। कई बार उसे अलग-अलग होटलों में बुलाया। लंबे समय तक ब्लैकमेलिंग से परेशान पीड़िता ने मुक्ति की गुहार की तो शातिर ने घिनौनी शर्त रखी, तेरी सहेलियों से दोस्ती करवाएगी, तो तेरा पीछा छोड़ दूंगा। आखिरकार युवती गुरुवार शाम को चौहाबो थाने पहुंची और केस दर्ज कराया।
झूठा बर्थडे बताकर सूनी हाेटल में बुलाया, धोखे से नशीला पदार्थ खिलाया
चौहाबो पुलिस ने बताया कि देवनगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती की ओर से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया गया कि मार्च 2019 में इंस्टाग्राम के जरिए उसकी पहचान साहिल मनू से हुई थी। उसने खुद को अविवाहित और हिंदू माली जाति का बताया। धीरे-धीरे इनमें बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे इनकी नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम करने लगे।
इसी बीच 24 मार्च को लॉकडाउन से पाबंदियां बढ़ी तो मिलना-जुलना बंद हो गया। 26 मई को साहिल मनू ने युवती को फोन कर बताया कि 27 को उसका जन्मदिन है और उसके साथ मनाना चाहता है। युवती ने कहा कि लॉकडाउन में सारे होटल-रेस्टोरेंट तो बंद हैं। इस पर शातिर ने पाल रोड स्थित होटल प्रेम को अपने दोस्त की बताते हुए इसे खुलवाने और वहां केक काटने की बात कही।
अगले दिन किसी तरह युवती करीब 12 बजे वहां पहुंची। वहां साहिल मनू के अलावा होटल का मालिक और उसका एक नौकर ही था। शातिर ने उसे खाना खिलाया और इसके कुछ देर में वो बेहोश हो गई। करीब पांच बजे जब वो जागी तो शातिर ने बताया कि तुम्हें ब्लड प्रेशर की वजह से चक्कर आ गए थे। घर लौटने की जल्दबाजी में पीड़िता ज्यादा कुछ सोच नहीं पाई।
आपत्तिजनक फोटो वायरल की धमकी दे जबरन हाेटलाें में बुलाता
रिपोर्ट के अनुसार कथित जन्मदिन के पांच-छह दिन बाद साहिल ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और अपने मोबाइल में पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो दिखाए। उसके सामने गिड़गिड़ाती पीड़िता को बातों ही बातों में पता चला कि उसका असली नाम मोहम्मद इरफान पुत्र अब्दुल सत्तार है और वो बकरामंडी इलाके की बरकतुल्ला खां कॉलोनी में रहता है। वो विवाहित है।
इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने का दौर शुरू हो गया। शातिर ने पीड़िता को कई बार होटल प्रेम, होटल पैराडाइज, होटल सहदेव बुलाकर ज्यादती की। गत 1 अगस्त को बदमाश ने उसे जालोरी गेट स्थित होटल प्रिंस बुलाया। गिड़गिड़ाती पीड़िता ने पीछा छोड़ने की गुहार की तो शातिर ने कहा कि पांच लाख रुपए और तेरी हिंदू सहेलियों से दोस्ती कराएगी, तो छोड़ दूंगा। मोबाइल से तेरे फोटो-वीडियो भी डिलीट कर दूंगा।
पीड़िता के चिल्लाने पर बदमाश घबरा गया और उसे होटल से जाने दिया। एकबारगी तो पीड़िता ने आत्महत्या करने के लिए गोलियां खा ली थी, लेकिन किसी तरह बच गई। शातिर की कारस्तानी से तंग आकर पीड़िता ने उसके बारे में छानबीन की। तब उसे पता चला कि वो कई अन्य हिंदू लड़कियों को भी इसी तरह अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर रहा है।