प्रदेश में करीब एक महीने तक चले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद हटाए मंत्री अब केवल विधायक ही रह गए है। ऐसे में शुक्रवार से शुरु हो रहे विधानसभा सत्र में उनकी सीट बदल जाएगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधायकों के बीच सोशल डिस्टेंस रखी जाएगी। इसके लिए बैठक व्यवस्था को नए तरीके से किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा प्रशासन ने व्यवस्थाओं में बदलाव किया है। कम से कम लोगों की आवाजाही रखी है। इसके लिए मंत्रियों के निजी स्टाफ में केवल दो ही प्रवेश पास बनाए है। विधायकों के निजी स्टाफ को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।
सरकारी विभागों के लिए केवल दो प्रवेश पत्र ही बनेंगे। दर्शक, विशिष्ट व अध्यक्ष दीर्घा के लिए इस बार प्रवेश पत्र नहीं बनेंगे। विधानसभा के प्रवेश गेट पर हाथ धोने व सेनेटाइज करने के लिए मशीन लगाई गई है। वाहनों के प्रवेश करते ही सेनेटाइज किया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए एलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सालयों में डॉक्टरों व दवाईयों की व्यवस्था भी की है।
यह रहेगी व्यवस्था
विधानसभा के सचिव प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भवन के गेट पर एम्सस कंट्रोल के लिए फ्लेप बैरियर लगाया है। विधानसभा में प्रवेश करते व निकलते समय स्मार्ट कार्ड को फ्लेप बैरियर को खोलने पर ही आवागमन हो सकेगा। विधानसभा के सदन की कार्यवाही के दौरान गेट संख्या एच 3 व एच 8 बंद रहेगा। यह गेट सदन आरंभ होने से पहले और सदन की बैठक स्थगित होने के बाद खुला रहेगा।
सदन में रखे जाएंगे आठ अध्यादेश
यूडीएस मंत्री शांति धारीवाल सदन में आठ अध्यादेश सदन की पेज पर रखेंगे।
- राजस्थान महामारी अध्यादेश-2020
- राजस्थान कृषि उपज मंडी (संशोधन) अध्यादेश 2020
- राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश
- राजस्थान स्टांप (संशोधन) अध्यादेश 2020
- राजस्थान महामारी (संशोधन) अध्यादेश 2020
- राजस्थान आबकारी (संशोधन) अध्यादेश 2020
- राजस्थान माल व सेवा कर (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश 2020
- राजस्थान पुलिस (संशोधन) अध्यादेश 2020 को सदन में रखा जाएगा।