गांव नरहरपुर में जन्माष्टमी पर्व के मौके पर ट्रैक्टर ट्राॅली में साउंड बॉक्स लगाकर झांकी निकालते समय अचानक एक बॉक्स नीचे गिर गया। जिससे ट्रॉली के पीछे चल रहे दो बालक गाॅव नरहरपुर निवासी सतेन्द्र पुत्र फूलसिंह व नितेश पुत्र सुनील घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार गांव नरहरपुर में ग्रामीण जन्माष्टमी पर एक ट्रैक्टर ट्राॅली में साउंड बाॅक्स लगाकर गांव में होकर झांकी निकाल रहे थे। इसी दौरान जब यह झांकी गांव से होकर निकली तो रास्ते मे एक मकान के छज्जे से बाॅक्स भिड़कर गिर नीचे आ गिरा। जिससे वाहन के पीछे चल रहे दो बालक गाॅव नरहरपुर निवासी सतेन्द्र पुत्र फूलसिंह व नितेश पुत्र सुनील चपेट में आकर घायल हो गये।
शोर अधिक होने की वजह से बच्चों की चीख पुकार सुनाई नहीं दी। बाद में ग्रामीणों को जब घटना का पता चला तो वे बच्चों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें भरतपुर रैफर कर दिया। देर शाम दोनों बच्चों की हालत में सुधार बताया गया है।