राज्य सरकार द्वारा आत्मा योजना के तहत जिले में कृषि के क्षेत्र में नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि आत्मा योजना के तहत गत वर्ष जिले में पंचायत समिति स्तर पर दो-दो कृषकों को पुरस्कृत किया जाता था।
राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर 5-5 कृषकों को पुरस्कृत करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कृषकों का चयन करने के लिए कृषि क्षेत्र से जुडे़ पांच गतिविधियों का निर्धारण किया गया जिसमें कृषि क्षेत्र में अधिक उत्पादन करने वाले, उद्यानिकी क्षेत्र में अधिक उत्पादन करने वाले, कृषि उत्पादन में नवाचार करने वाले, पशु तथा डेयरी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं जैविक खेती करने वाले किसानों का चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पंचायत समिति स्तर पर चयनित कृषकों को 10-10 हजार रुपए, जिला स्तर पर चयनित कृषकों को 25-25 हजार रुपए, राज्य स्तर पर चयनित कृषकों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। आत्मा के परियोजना निदेशक योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि कृषक निर्धारित समय पर अपना आवेदन पूर्ण रूप से भरकर आत्मा कार्यालय में जमा कराएं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today