राजस्व और कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को राजस्व खरीफ फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजस्व विभाग से तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, पटवारी व कृषि विभाग के सभी सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण दिया गया।
कृषि अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि इस मौके पर रामविलास ब्लाक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण का महत्व व उत्पादकता के बारे में बताते हुए सावधानीपूर्वक विभिन्न प्रक्रिया को करने के बारे मे जानकारी दी। गोरधनलाल मीणा कृषि अधिकारी ने विभाग द्वारा किए जाने वाले प्रयोग को मोबाइल एप द्वारा शत-प्रतिशत किए जाने के लिए बल दिया। सहायक निदेशक कृषि चेतराम मीणा ने फसलों की किस्मों व उत्पादन के बारे में जानकारी दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today