राजस्थान यूनिवर्सिटी के चारों संघटक कॉलेजों और सर्टिफिकेट, डिप्लोमा में एडमिशन जारी है। आरयू में 7 हजार सीटों के लिए 49 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवा करवा लिया था। वहीं, 45100 फॉर्म भी जनरेट को चुके थे। अब जल्द ही 12 वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। गौरतलब है कि इस साल पर्सेंटाइल सिस्टम हटा दिया गया है।
7 कोर्सेज के लिए सिर्फ 10 फॉर्म ही आए
7 कोर्स ऐसे हैं जिनमें 10 फार्म आए हैं। सर्टिफिकेट इन एंटरप्रेन्योरशिप में 7, डिप्लोमा इन एंटरप्रेन्योरशिप में 2, सर्टिफिकेट इन जैन दर्शन एंड संस्कृत में 3, बीपीए (तबला) एसएफएस में 4, पर्सियन लैंग्वेज में 3 और पोस्ट पीजी डिप्लोमा इन काउंसलिंग में 10 फॉर्म आये हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today