Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 25 अगस्त 2020

निगम के बाढ़ राहत केंद्रों ने 2.5 लाख मिट्टी के कट्टे डाले

निगम के बाढ़ राहत केंद्रों में गत जुलाई से अब तक ढाई लाख मिट्टी के कट्टे का उपयोग होना बताया जा रहा है। ढाई लाख कट्टों के आंकड़े देकर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा चौक गए। वे सोमवार को निगम के अधिकारियों की मीटिंग ले रहे थे। उन्होंने निगम से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है। निगम के सभी आठ जोन में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित है।

निगम के बाढ़ नियंत्रण कक्ष पर एडीएम साउथ को मोनिटरिंग की जम्मेदारी सौपी गई है। नेहरा ने कहा नालों की सफाई कार्य का भुगतान सफाई पूर्व एवं बाद की स्थिति की वीडियो ग्राफी के बिना नहीं किया जाए। बारिश की संभावना को देखते हुए निगम, जेडीए एवं सभी रोड ओपनिंग एजेंसी को टूटी सड़कों, गड्ढों की मरम्मत, नालों से मलबा एवं अवरोध हटाने के निर्देश दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today