शहर की एक हैंडीक्रॉफ्ट फैक्ट्री से मंगलवार को सात बालकों को मुक्त करवाया गया। वहीं फैक्ट्री संचालक को भी गिरफ्तार किया गया। मानव तस्करी यूनिट पश्चिम के प्रभारी दिनेश लखावत ने बताया कि 1 से 31 अगस्त तक चलाए जा रहे ऑपरेशन आशा द्वितीय के तहत मंगलवार को यह कार्रवाई की गई। मुखबिर से सूचना मिली कि अब्दुल कादिल आर्ट एंड क्राफ्ट पॉइंट सांगरिया बासनी में मालिक द्वारा बच्चों से श्रम करवाया जा रहा है।
इस पर मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम फैक्ट्री पहुंची। जहां पर सात बच्चों से श्रम करवाया जा रहा था। बालकों को संरक्षण में लेकर उन्हें चाइल्ड लाइन के माध्यम से बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां से सभी को बाल संरक्षण गृह भिजवाया गया। मामले में फैक्ट्री संचालक यूपी के सहारनपुर हाल राधेकृष्ण विहार सांगरिया बासनी निवासी अब्दुल कादिर पुत्र सलीम को गिरफ्तार किया गया। संचालक के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत बासनी थाने में केस दर्ज किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today