जेएलएन अस्पताल में 60 कराेड़ से अधिक की लागत से बनने जा रही तीन यूनिटों का शिलान्यास और एक हाॅल का लोकार्पण बुधवार काे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ऑनलाइन करेंगे। अस्पताल प्रशासन ने मंगलवार से ही कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
मेडिकल कॅालेज के प्रिंसिपल डाॅ. वीबी सिंह और अधीक्षक डाॅ. अनिल जैन ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अस्पताल में पीछे की और 35 कराेड़ की लागत से मेडिसिन यूनिट, मुख्य बिल्डिंग के गेट के निकट 23 कराेड़ की लागत से शिशु राेग यूनिट का ब्लाॅक, अत्याधुनिक मोर्चरी दाे कराेड़ की लागत से पीछे बनाई जाएगी। इन यूनिटों का बुधवार काे शिलान्यास किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today