Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 19 अगस्त 2020

इस मानसून सीजन में तीसरी बार बंद किए आनासागर झील के गेट

12.6 फीट पर स्थिर किया जलस्तर
आनासागर झील के गेट मंगलवार को इस मानसून सीजन में तीसरी बार बंद किए गए। कलेक्टर ने सिंचाई विभाग को झील का जलस्तर 12.6 फीट पर ही स्थिर रखने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को जलस्तर 12.6 फीट होने पर गेट बंद कर दिए गए। एक्सईएन आनंद त्रिपाठी ने बताया कि बारिश आने पर झील के गेट अचानक खोले जाने से निचली बस्तियों में पानी भरने की आशंका रहती है।

इसी कारण, जिला प्रशासन के निर्देश पर झील का जलस्तर 12.6 फीट पर आने के बाद गेट बंद कर दिए गए। झील की पूर्ण भराव क्षमता 13 फीट है।


इस मानसून सीजन तीन बार खुले व बंद हुए गेट
पहली बार : 24 जून को 13.2 फीट पर खोलकर 5 जुलाई को 11.7 फीट पर बंद किए।
दूसरी बार : 31 जुलाई को 12.9 फीट पर खोलकर 4 अगस्त को 12.6 फीट पर बंद किए।
तीसरी बार : 15 अगस्त को 12.10 फीट पर खोलकर 12.6 फीट पर बंद किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gate of Anasagar lake closed for the third time in this monsoon season