 
 कोटा। चम्बल नदी के अप स्ट्रीम क्षेत्र में मंगलवार सुबह अच्छी बारिश होने से कोटा बैराज में पानी की लगातार आवक बनी हुई है। इसके चलते दो गेट खोलकर 3080 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बैराज कन्ट्रोल रूम में अनुसार एक गेट एक फीट तथा दूसरा गेट दो फीट खोलेकर पानी की निकासी की जा गांधी सागर 1297.43 फीट ही जल स्तर दर्ज किया गया है। पिछले पन्द्रह दिन में इस बांध में पानी की आवक नगण्य रही है। राणा प्रताप सागर बांध का जल स्तर 1143.13 फीट तथा जवाहर सागर बांध का जल स्तर 974.70 तथा कोटा बैराज का जल स्तर 853.50 फीट चल रहा है। पिछले साल तो अगस्त माह में भारी बारिश होने के कारण चम्बल नदी के चारों बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी करनी पड़ी थी। इस बार पिछले एक माह में गांधी सागर में एक फीट भी पानी नहीं आया है। उधर कैथून क्षेत्र के गांवों देर रात अचानक तेज घटाएं आई जो तीन घंटे तक झमाझम बरसी जिससे खेतों में पानी भर गया। वही नदी खालों में पानी की आवक हुई। मंगलवार को भी सुबह 10 बजे से 11बजे तक तेज बरसात हुई पिछले तीन चार दिनों में हुई बरसात से कुएं, टयूबेलो में पानी का जलस्तर बढ़ गया। किचलहेडा गांव के समीप खेतों के कुएं का जल स्तर बढऩे के साथ ही लबालब हो गया। बरसात के चलते कई खेतों में खड़ी सोयाबीन की फ सलें डुब गई है।
 Join Our Telegram Group:
Join Our Telegram Group: