राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की प्रवेश लाॅटरी गुरुवार को सोशल डिस्टेंस के साथ निकाली गई। निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी के आदेश के तहत पहली से 5वीं तक प्रत्येक कक्षा की 30 सीटों और छठी से 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 35 सीटों की लॉटरी निकाली गई।
इसमें पहली से 5वीं तक डेढ़ सौ बच्चों का एडमिशन लॉटरी द्वारा किया गया, लेकिन किन्हीं परिस्थितियों में कोई बच्चा एडमिशन लेने नहीं आता है तो रिक्त सीटों को भरने के लिए हर कक्षा के लिए 15-15 रिजर्व सीटों के लिए भी लॉटरी निकाली गई। यानी पहली से 5वीं कक्षा तक में कक्षावार 30 बच्चों को एडमिशन देना है, लेकिन 45 सीटों के लिए लॉटरी निकाली गई।
इसमें 30 सीटें कंफर्म थीं। छठी से आठवीं कक्षा तक की 35-35 सीटों के अलावा हर कक्षा के लिए रिजर्व बच्चों के रूप 18-18 सीट रखी गई हैं। यानी कुल सीटों की डेढ़ गुना अधिक सीटों की लॉटरी निकाली गई। सीडीईओ सहायक निदेशक राजूराम, मुख्यालय माध्यमिक एडीईओ मोहम्मद रफीक, एडीईओ सुरेंद्रसिंह चैहान, मुख्यालय प्रारंभिक डीईओ संतोष, सीबीईओ शहर प्रहलादराम गोयल आदि उपस्थित थे। संचालन रतनसिंह चंपावत ने किया।
वेश प्रक्रिया में नविता गुप्ता भंवरलाल खोजा, रतनसिंह चंपावत, दौलतसिंह जोधा, भंवरलाल भाटी, गजेंद्र पंवार, घनश्यामलाल चौहान, लादूराम सियाग, दीपकौर जोधा, कमल व्यास, अशरफ शेख, क्षिप्रा चौधरी, सरोज खोरवाल, विनय प्रकाश, भागीरथराम, प्रियंका बिश्नोई, निलेश सोनी, जेताराम सुथार, किरण देवड़ा, मनीष राठौड़, अकमल नईम, सुप्रीति चौधरी, सुखविंदर, सुमित्रा सोनी, पूजा शर्मा, अंशु परिहार, सोनिया परिहार, कमलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, खुशबू पारीक, सोनलसिंह जोधा, वैशाली लांबा, आसिफ खान, उमादेवी पंवार, दशरथ, निधि भार्गव, मनोहरसिंह, संतोष बोहरा, प्रभाकर हर्ष, जयश्री, हेमंत, राधादेवी, लीलादेवी, बहादुरसिंह व शौकत अली लोहिया ने सहयोग किया।
समयानुसार निकाली लॉटरी
सुबह 8:30 बजे पहली कक्षा, 9:30 बजे दूसरी कक्षा, 10:15 तीसरी कक्षा, 11 बजे चौथी कक्षा, दोपहर 11:45 बजे पांचवीं कक्षा, 12:30 छठी कक्षा, 1:15 बजे सातवीं कक्षा और दोपहर 2 बजे आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की प्रवेश की लाॅटरी निकाली गई। लाॅटरी प्रवेश आवेदन फाॅर्म नंबर के आधार पर निकाली गई।
कोरोना महामारी के कारण स्टूडेंट्स की जगह अभिभावकों को स्कूल हाॅल में प्रवेश दिया गया। हालांकि इस दौरान लॉटरी में भाग लेने बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे स्कूल के बाहर खड़े रहे। कक्षावार खुलने वाली लाॅटरी को आवेदन फाॅर्म के साथ तत्काल डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित कर दिया गया।
इस मौके पर सहायक निदेशक सीडीईओ कार्यालय राजूराम चौधरी, एडीईओ माध्यमिक मुख्यालय मोहम्मद रफीक, एडीईओ सुरेंद्रसिंह चौहान, डीईओ प्रारंभिक मुख्यालय संतोष, सीबीईओ शहर प्रहलादराम गोयल आदि उपस्थित थे।
अभिभावक बोले- अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चे का पढ़ना खुशी की बात
^मेरे बेटे अथर्व का एडमिशन पहली कक्षा में लॉटरी से हुआ। सरकारी अंग्रेजी माध्यम की स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ा रहा हूं। मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।
-चंद्रप्रकाश बोड़ा, अभिभावक
^मेरी बेटी सनाया का दूसरी कक्षा में लॉटरी से प्रवेश हुआ। मेरे लिए यह खुशी की बात है कि सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में मेरी बच्ची पढ़ेगी।
- मोहम्मद साजिद, अभिभावक