13 दिन के इंतजार के बाद महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय ने एमएसजे कालेज के एमएससी मैथ का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि बृज विश्वविद्यालय ने 31 जुलाई को परिणाम जारी किया था, जिसमें एमएसजे कालेज का परिणाम रोक लिया गया था, क्योंकि कालेज की यूनिवर्सिटी से संबद्धता की कार्रवाई पूरी नहीं हुई थी।
इस संबंध में गुरुवार के अंक में दैनिक भास्कर ने एमएसजे कालेज और यूनिवर्सिटी की लेटलतीफी से 13 दिन से एमएससी मैथ के विद्यार्थी परीक्षा परिणाम का कर रहे इंतजार... खबर प्रकाशित की थी, जिसे कुलपति ने गंभीरता से लिया और गुरुवार की शाम परिणाम जारी कर दिया गया।
अस्सिटेंट रजिस्ट्रार एग्जाम डॉ. फरवटसिंह ने बताया कि एमएससी प्रथम और तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया गया है। सभी ऑटो प्रमोट हो गए हैं। इसके अलावा एलएलबी तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के पुनर्मूल्यांकन का परिणाम अगले सप्ताह में गुरुवार तक जारी हो सकता है। साथ ही स्नातकोत्तर सेमेस्टर द्वितीय एवं चतुर्थ के परीक्षा फार्म भरने की कार्रवाई इसी सप्ताह प्रारंभ की जाएंगी। बीए बीएड तथा बीएससी बीएड के परीक्षा फार्म भरने से वंचित विद्यार्थियों से आवेदन अगले सप्ताह में लिए जाएंगे।