अभी भले ही ट्रेनें और यात्री कम हैं, लेकिन टिकटों की दलाली के पुराने मामले में रेलवे सुरक्षा बल की जांच रेलवे कर्मचारियों तक पहुंच गई है। आरपीएफ ने इस मामले में जैसलमेर व जोधपुर में तैनात दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर पूछताछ भी की है। पकड़े गए दलाल ने इन कर्मचारियों के माध्यम से टिकट बुक करवाने की बात स्वीकारी थी।
दरअसल, कुछ माह पहले आरपीएफ ने जालोर से एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया था। इस दलाल के मोबाइल व लैपटॉप से टिकटों की कालाबाजारी के सबूत मिले थे। वह अलग-अलग जगहों से टिकट बुक करवाता था और बस व अन्य साधनों से उन टिकटों को ज्यादा पैसे लेकर बेचता था। मामला समदड़ी स्थित पोस्ट पर दर्ज हुआ।
आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू की तो दलाल ने कुछ रेलवे कर्मचारियों के नाम बताए, जिनके माध्यम से वह टिकट बनवाता था। इस आधार पर आरपीएफ ने कुछ दिन पहले राइकाबाग स्टेशन पर कार्यरत एक रेलवे कर्मचारी को पूछताछ के लिए बुलाया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया।
बाद में उसकी जमानत हो गई। दो दिन पहले जैसलमेर से एक रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया गया। रिमांड पूरी होने के बाद फिलहाल वह हिरासत में ही है। इन दोनों रेलवे कर्मचारियों की भूमिका क्या रही और ये दलाल को किस तरह टिकट बनाकर देते थे, इस पर फिलहाल आरपीएफ ने मामला जांच के अधीन होने की बात कही है।