उत्कर्ष क्लासेस के नवसंकल्प 2020 की शृंखला में सोमवार को सी-स्कीम स्थित 9 नए अत्याधुनिक स्टूडियो और 50 वर्क स्टेशन की शुरूआत की गई। विद्याभारती के संगठनमंत्री शिवप्रसाद, केशव विद्यापीठ के सचिव ओम प्रकाश गुप्ता, संयुक्त सचिव अमरनाथ, चंगोत्रा व क्षेत्रीय मंत्री कुंज बिहारी उद्घाटन पर थे।
उत्कर्ष के फाउंडर निर्मल गहलोत, तरुण गहलोत और फैकल्टी डॉ सतीश बत्रा, डॉ रमेश अरोड़ा, डॉ विकास सिंह, साकेत, भवानी सिंह, उमेश, मनीष चौधरी, मनोज, दीपेन्द्र, गिरवर ने शिरकत की। निर्मल गहलोत ने बताया टेक्नो स्टूडियो में चार हजार पैनल पर कक्षाएं, ऑनलाइन कोर्सेस पर 1 वर्ष तक अनलिमिटेड एक्सेस जैसे यूनिक फीचर्स उपलब्ध हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today