Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

गौ संवर्द्धन फंड का उपयोग आपदा निधि में करने का विरोध

राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में गौ संवर्द्धन नीति 2016 में संशोधन करते हुए आपदा प्रबंधन का नया नाम जोड़कर गौ संवर्द्धन फंड का उपयोग आपदा निधि में करने का निर्णय किया गया।
अजमेर जिला गौशाला प्रबंध कमेटियों ने इसका पुरजोर विरोध किया। प्रबंधक कमेटियों का कहना है सरकार ने इस बिल को वापस नहीं दिया तो गौशाला संचालक आंदोलन करेंगे। मनोज सिंघल ने कहा कि वर्तमान सरकार गौ माता के संरक्षण में रुचि नहीं ले रही है, अनुदान बंद करने की साजिश की जा रही है।

पार्षद महेंद्र जैन मित्तल ने कहा सरकार ने कहा था अनुदान राशि बढ़ाएगी और 12 माह अनुदान देने की सिफारिश करेगी मगर ऐसा नहीं हुआ।
श्री सीता गौशाला के ओमप्रकाश मंगल, गिरधारी मंगल सुरेश मंगल पुष्कर गो आदि पशु शाला के लक्ष्मीनारायण हटुका, श्री आनंद गौशाला के कालीचरण खंडेलवाल, श्री गोपाल गौशाला के रामेश्वर लाल फतेहपुरिया सहित अन्य जनाें ने उक्त निर्णय का विराेध किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today