Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

ब्यावर को जिला बनाने सहित 11 मांगें पूरी नहीं की तो 7 दिन बाद धरना-प्रदर्शन


भाजपा विधायक शंकरसिंह रावत ने एक बार फिर ब्यावर को जिला बनाने की मांग उठाई है। उन्होंने मुख्यमंंत्री अशोक गहलोत को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए मांगे पूरी नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
ये मुद्दे उठाए

  • जस्साखेड़ा से दूधालेश्वर महादेव मंदिर तक जाने वाली 23 किमी सड़क 7 मीटर चौड़ा करने के लिए बजट जारी करें।
  • देवाता वाया कोटड़ा तक सड़क की हालत खराब, चौड़ाई बढ़ाई जाए।
  • बामनहेड़ा गाफा चौराहा से सरुपा एवं दूधालेश्वर चौराहा से जांबूड़ा तक सड़क का डामरीकरण करें।
  • बस स्टैंड सतपुलिया बाइपास अजमेर रोड 6 लेन हाइवे का कार्य पूर्ण कराएं।
  • ब्यावर में मेडिकल कॉलेज खोलें।
  • एकेएच, सीएचसी जवाजा व टॉडगढ़ क्षेत्र के पीएचसी पर चिकित्सक और स्टाफ पूरा लगाएं।
  • गोशाला की 86 बीघा बेशकीमती जमीन को भू माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराएं।
  • केंद्र की जल जीवन मिशन योजना में ग्रामीण क्षेत्र में हर घर जल कनेक्शन दिए जाएं। ब्यावर उपखंड काे 40 एमएलडी पानी दिया जाए।
  • केंद्र सरकार ने नरेगा मजदूरों की दैनिक मजदूरी 202 रुपए तय कर रखी है, यहां 70 रुपए क्यों। जांच कराएं, पूरी मजदूरी दिलाएं।
  • रातानाडा फीडर, सुराघाटा फीडर, चूलिया दोह फीडर, देवाता फीडर के पानी से फूलसागर बांध को भरने के लिए ट्रिपल आर में प्लान केंद्र काे भेजें।
  • ब्यावर को जिला बनाया जाए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Demonstration after 7 days not fulfilling 11 demands including making Beawar a district