बीकेईएसएल कंपनी की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा जमा सिक्योरिटी पर ब्याज में देरी से भुगतान की व्यवस्था सुधरवाने की मांग काे लेकर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, उद्योग संघ के विद्युतीय सलाहकार एमएस फगेरिया, हनुमान झंवर व सुनील झंवर ने जिला कलेक्टर नमित मेहता काे ज्ञापन साैंपा है।
अध्यक्ष ने बताया कि बीकेईएसएल कंपनी की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं की जमा सिक्योरिटी पर उपभोक्ता को मिलने वाले ब्याज को देने में अनावश्यक देरी की जा रही है, जबकि जोधपुर डिस्कॉम द्वारा सिक्योरिटी का ब्याज विगत 2015-16-17 में फरवरी में ही भुगतान कर दिया जाता था। सरकार ने वर्ष 2017 मई से बीकानेर विद्युत निगम को बीकेईएसएल कंपनी को सौंपा है। तभी से वर्ष 2018 को यह सिक्योरिटी जुलाई व 2019 को यह सिक्योरिटी अक्टूबर में उपभोक्ता को दी गई, जो कि न्यायोचित नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today