पांच साल के बच्चे की सिकुड़ी हुई मुख्य धमनी (एओर्टिक वेल्व) के वाॅल्ब को बैलून की सहायता से खोलकर उसका सफल ऑपरेशन सुधा चिकित्सालय में किया गया है। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शुभम जोशी ने बताया कि इतनी छोटे बच्चे में इस तरह का ऑपरेशन कोटा संभाग में पहली बार किया गया है।
निदेशक डॉ. पलकेश अग्रवाल ने बताया कि हाड़ौती में छोटे बच्चें के हृदय संबंधी व अन्य रोगों के लिए विशेषज्ञों की बेहतरीन टीम कार्य कर रही है। इस टीम में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पुरुषोत्तम मित्तल, डॉ. प्रवीण कोठारी, निश्चेतना विभाग के डॉ. वरुण छाबड़ा का सहयोग रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today