कोविड-19 महामारी की रोकथाम व बचाव के प्रयासों के चलते हैल्थ सर्वे, सैम्पल लेने के साथ-साथ इनकी जांच के काम में भी प्रगति लाई गई हैं। कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार राजकीय जेएलएन अस्पताल में स्थापित आरटी-पीसीआर लैब में प्रतिदिन सेम्पल जांच की क्षमता अब 900 से 1000 तक पहुंच चुकी है। राजकीय जेएलएन अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल ने बताया की आरटी-पीसीआर लैब में पर्याप्त स्टाफ मिलने से सैम्पल जांच क्षमता बढ़ गई है।
उन्होंने बताया कि सात जुलाई को स्थापित की गई आरटी-पीसीआर लैब में शुरूआती दौर में जहां एक मशीन लगाई गई थी, अब उसकी संख्या बढ़कर तीन हो चुकी है। इनमें से एक आरटी-पीसीआर मशीन राजकीय जेएलएन मेडिकल काॅलेज, अजमेर के भेजी गई हैं। कोरोना सैम्पल जांच को लेकर आरटी-पीसीआर लैब में तीन मशीने काम कर रही हैं। आरटी-पीसीआर के 24 घंटे सफल संचालन को लेकर 20 लैब टैक्नीशियन की टीम काम कर रही है।
इनमें से 10 लैब टैक्नीशियन कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार प्लेसमेंट एंजेसी के माध्यम से लगाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की ओर से भी लैब टैक्नीशियन लगाए गए। लैब का मैनेजमेंट सिस्टम पैथोलाॅजिस्ट डाॅ. सुनीता सिंह और माइक्रोबाॅयोलाॅजिस्ट सुनील भार्गव संभाल रहे हैं।
दो जगहों पर सैम्पल लेने की सुविधा की गई
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की संदिग्धता को देखते हुए हैल्थ स्क्रीनिंग में तथा कोरोना पाॅजिटिव की कांटैक्ट हिस्ट्री वाले व्यक्तियों के सैम्पल लेने की सुविधा जिला मुख्यालय पर दो जगह की गई है। राजकीय जेएलएन अस्पताल की आरटी-पीसीआर लैब के अतिरिक्त पुराना अस्पताल परिसर में भी कोरोना के सैम्पल लेने की सुविधा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today