सांसद महंत बालक नाथ योगी ने शुक्रवार को रैपिड रेल प्रोजेक्ट के एमडी व प्रोजेक्ट डायरेक्टर से मुलाकात कर रैपिड मेट्रो के भिवाड़ी व धारूहेड़ा स्टेशन के लिए ट्रॉली फीडर बस सेवा का विस्तार टपूकड़ा, गैलपुर व भिवाड़ी के समस्त इंडस्ट्रीयल क्षेत्र को जोड़ने के लिए चर्चा की।
सांसद ने कहा कि इससे परिवहन की आधुनिक सुविधाओं का विस्तार होगा और आर्थिक गलियारा बनकर उभर सकेगा। ट्रॉली फीडर बस सेवा विस्तार से अलवर लोकसभा क्षेत्र के आमजन को रोजगार के अवसर मिलने के साथ-साथ आवागमन में समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि आज कोविड-19 महामारी की वजह से दैनिक जीवन में काफी फेरबदल हुआ है।
इस वैश्विक महामारी से हम सब मिलकर बहुत जल्दी निजात पाएंगे और फिर से आर्थिक व सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ धार्मिक गतिविधियों को पटरी पर लेकर आएंगे। जिससे व्यवसाय, व्यापार व रोजगार में बढ़ोतरी होगी। इसी कड़ी में सांसद ने धारूहेड़ा स्टेशन का नामकरण भिवाड़ी-धारूहेड़ा करने का सुझाव भी एमडी को दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today