रोडवेज बसों के समय आगे चलने वाली निजी बसों के खिलाफ अब कार्रवाई होगी। इसके लिए संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने पुलिस व परिवहन विभाग को निर्देश जारी किए हैं। संभागीय आयुक्त शर्मा के ध्यान में लाया गया कि राेडवेज के रूट पर चलने वाली बसों के आगे निजी बसें चलती हैं।
इससें रोडवज बसों को यात्री भार नहीं मिल पाता है और रोडवेज का घाटा बढ़ रहा है। कोविड-19 के चलते वैसे ही रोडवेज बसों को यात्री भार नहीं मिल रहा है। वहीं निजी बस संचालक रोडवेज बसों के आगे गाड़ियां चलाते हैं। संभागीय आयुक्त शर्मा ने पुलिस व प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रामनारायण बड़गुर्जर को निर्देशित किया कि रोडवेज बसों के आगे चलने वाली निजी बसों के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश करें।
रोडवेज के अफसरों को भी कहा कि बसों के समय में आगे चलने वाली निजी बसों के नंबर परिवहन व पुलिस काे उपलब्ध करवाए जाएं, जिससे कार्रवाई करने में आसानी हो। अब परिवहन विभाग व पुलिस सोमवार से कार्रवाई शुरू करेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today