सांगानेर तहसील में सोमवार को एक महिला फर्जी तहसीलदार बनकर पहुंच गई। तहसीलदार मुकेश मीणा ने मालपुरा गेट थाना पुलिस को महिला को सौंप दिया। महिला जेडीए में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर है। तहसीलदार की तरफ से शाम करीब 7:30 बजे जरिए डाक मालपुरा गेट थाने में रिपोर्ट भिजवाई गई।
उसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई प्रारंभ की। महिला टीलावाला गांव में जमीन के मामले को लेकर दूसरी बार तहसील गई थी। नायब तहसीलदार को भाषा और लहजा देखकर शक हुआ तो उन्होने तहसीलदार मुकेश मीणा को सूचना दी। एचएसओ नेमीचंद ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
परिवादी तहसीलदार को बयान देने के लिए कहा था लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो पाए। फिलहाल महिला को परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, कलेक्टर अंतर सिंह मेहरा का कहना है कि कोई फर्जी प्रशासनिक अधिकारी बनकर पहुंचता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today