Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

नींद की गोलियां व इंजेक्शन देने वाला वेटरनरी डाॅक्टर गिरफ्तार

कृषि विभाग के एएओ चरण सिंह उर्फ सुशील जाट की हत्या में एक और सहयोगी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। वह मृतक की पत्नी सीमा के साथ पशु विभाग में कार्यरत है। बनाड़ थानाधिकारी अशोक आंजणा ने बताया कि मृतक एएओ चरण सिंह उर्फ सुशील जाट की पत्नी सीमा के साथ काम करने वाले वेटरनरी डाॅक्टर मधुबन हाऊसिंग बोर्ड में रहने वाले डॉ. राजेश चितारा पुत्र सवाई चितारा को गिरफ्तार किया गया।

अनुसंधान में सामने आया कि वह सीमा का पूर्व से परिचित होने के साथ विभाग में कार्यरत है। हत्या से पहले सीमा को उसी ने नींद की गोलियां, 30 एमएल का जाइलोजिन डोज उपलब्ध करवाया था। वह पालासनी में सीमा को कोचिंग करवाता था।

आंजणा ने बताया कि हत्याकांड में सहयोग किए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले उससे पूछताछ की गई थी। अन्य चारों आरोपी एएओ की पत्नी सीमा, सालियां प्रियंका व बबीता और सहयोगी भींयाराम जाट अभी पुलिस अभिरक्षा में चल रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sleeping pills and injecting veterinary doctor arrested