Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 20 अगस्त 2020

माइकिंग से होगा कोरोना का प्रचार

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आने वाले 16 दिनों तक माइकिंग से प्रचार प्रसार किया जाएगा।
माइकिंग के माध्यम से लोगों को बीस सैकंड तक हाथ धोने, मास्क पहनने और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के लिए हिदायत दी जाएगी। कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में जांच करवाने की अपील की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. हीरालाल ताबियार ने बताया कि शहर में तीन दिन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 16 दिन तक माइकिंग से प्रचार होगा। जिसमें हर ब्लॉक में दो-दो दिन तक वाहन द्वारा माइकिंग की जाएगी।

इससे कोरोना के प्रति जागरूकता लाई जा सके। बुधवार को डिप्टी सीएमएचओ डॉ. दीपक निनामा ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने वाहनों पर लगी आईईसी का अवलोकन भी किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश मिले थे कि संक्रमण से बचाव के लिए माइकिंग के जरिए प्रचार प्रसार किया जाए। इसके तहत चिकित्सा विभाग ने स्थानीय स्तर पर भी स्थानीय भाषा में ऑडियो तैयार करवाए है। कार्यक्रम में डिपीएम ललित सिंह झाला, आईईसी समन्वय अमित शाह सहित चिकित्सा का स्टाफ मौजूद रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today