मेवाड़ा कलाल समाज मसोटिया सेंटर की त्रैमासिक बैठक बुधवार को चिड़ियावासा में बंसीलाल कलाल के निवास पर सेंटर अध्यक्ष हीरालाल कलाल की अध्यक्षता में एवं जिला अध्यक्ष हरीशचंद्र कलाल सेनावासा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम घलकिया निवासी मृतक महेंद्र कलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सेंटर के सभी सदस्यों द्वारा मृतक के भाई नाथूलाल कलाल को 28 हजार आर्थिक सहायता राशि दी। साथ ही समाजजनों ने बैठक में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल चिड़ियावासा के द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। मसोटिया सेंटर के सचिव जितेंद्र कलाल द्वारा वार्षिक अंशदान राशि एकत्रित की गई। जिलाध्यक्ष हरीशचंद्र कलाल ने मेवाड़ा कलाल समाज द्वारा मोर गांव में खरीदी जाने वाली जमीन के लिए प्रत्येक घर से 5100 सौ रुपए राशि एकत्रित कर सहयोग देने का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी पदाधिकारियों ने सहमति जताई।
बैठक में युवा मंडल के भूपेश कलाल, पंकज कलाल, दिनेश कलाल, अशोक सेनावासा, कैलाश सुरपुर, केशवलाल बड़लिया, लक्ष्मणलाल बड़लिया, जगदीश देवलिया, मणिलाल गोरड़ी, शांतिलाल कूपड़ा, संदेश भिलवन, वीरेंद्र बड़लिया, लोकेश, प्रीतेश कलाल आदि उपस्थित रहे। संचालन सेंटर सचिव जितेंद्र कलाल ने किया। कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल कलाल ने आभार जताया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today